संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गंदी राजनीति का दौर चरम स्थिति में है,चुनाव के लिए किसी भी बड़ी खुनी घटना या चर्चित व्यक्ती को बलि का बकरा बनाया जा सकता है

चित्र
गंदी राजनीति का दौर चरम स्थिति में है,चुनाव के लिए किसी भी बड़ी खुनी घटना या चर्चित व्यक्ती को बलि का बकरा बनाया जा सकता है लेकिन जनता मालिक की सुरक्षा के लिए तैनात सेवक चाहे खुदकी जितनी सुरक्षा में ज्यादे ध्यान देकर गरिब कमजोर नागरिक को मरने दें ,एकदिन उसकी भी मौत की खबर जरुर आयेगी , चाहे पूर्व प्रधानमंत्री ,मंत्री ,राष्ट्रपति की हुई मौत या फिर सेवाकाल में ही इनकी मौत की खबर आयेगी , आयेगी तो जरुर! तब इनकी सेवा से अपनी जिवन में दर्द झेल रहे नागरिक सड़को में फुलो से सजी लाशो को देखकर शोक नही मनायेंगे , बल्कि भितर से जस्न मनायेंगे ! हाँ जिनको इनसे लाभ हो रहा है और इनकी सेवा से अपने आप को सुरक्षित महसुश कर रहे हैं , वे आँशु जरुर बहायेंगे और अच्छे प्रधानमंत्री अच्छे राष्ट्रपति अच्छे मंत्री के रुप में इन्हे जिते जी हमेशा याद जरुर करेंगे ! ये भविष्य में होनेवाली ऐतिहासिक बाते सभी उन सेवको पर लागु होती है जिन्हे नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेवारी देकर उनपर अच्छी खाशी धन खर्च की जा रही है | क्योंकि गरिबी भुखमरी से मर रहे नागरिक उनकी मुफ्तखोरी के लिए उनसे अपनी जिवन सुरक्षा की उम्मीद लग...