प्रचार

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

गंदी राजनीति का दौर चरम स्थिति में है,चुनाव के लिए किसी भी बड़ी खुनी घटना या चर्चित व्यक्ती को बलि का बकरा बनाया जा सकता है

गंदी राजनीति का दौर चरम स्थिति में है,चुनाव के लिए किसी भी बड़ी खुनी घटना या चर्चित व्यक्ती को बलि का बकरा बनाया जा सकता है

लेकिन जनता मालिक की सुरक्षा के लिए तैनात सेवक चाहे खुदकी जितनी सुरक्षा में ज्यादे ध्यान देकर गरिब कमजोर नागरिक को मरने दें ,एकदिन उसकी भी मौत की खबर जरुर आयेगी , चाहे पूर्व प्रधानमंत्री ,मंत्री ,राष्ट्रपति की हुई मौत या फिर सेवाकाल में ही इनकी मौत की खबर आयेगी , आयेगी तो जरुर! तब इनकी सेवा से अपनी जिवन में दर्द झेल रहे नागरिक सड़को में फुलो से सजी लाशो को देखकर शोक नही मनायेंगे , बल्कि भितर से जस्न मनायेंगे ! हाँ जिनको इनसे लाभ हो रहा है और इनकी सेवा से अपने आप को सुरक्षित महसुश कर रहे हैं , वे आँशु जरुर बहायेंगे और अच्छे प्रधानमंत्री अच्छे राष्ट्रपति अच्छे मंत्री के रुप में इन्हे जिते जी हमेशा याद जरुर करेंगे ! ये भविष्य में होनेवाली ऐतिहासिक बाते सभी उन सेवको पर लागु होती है जिन्हे नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेवारी देकर उनपर अच्छी खाशी धन खर्च की जा रही है | क्योंकि गरिबी भुखमरी से मर रहे नागरिक उनकी मुफ्तखोरी के लिए उनसे अपनी जिवन सुरक्षा की उम्मीद लगाये हुए नही हैं | याद रहे सभी प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और मंत्री की मौत की खबर उनका मुर्दा शरिर के साथ फुलो में लिपटी एकदिन जरुर दर्ज होगी , पर उनके जिते जी सभी गरिब कमजोर की मौत की खबर इतिहास में कभी भी दर्ज नही होगी ! चाहे ये सेवक अपनी सेवा सुरक्षा को ज्यादे ध्यान देकर गरिब कमजोर की सेवा सुरक्षा में अपने जिवनकाल के दौरान जितनी अनदेखा करें ! हो सकता है 2024 तक कितने ही नामी गिरामी सेवको की भी फुलो से सजी लाश की तस्वीर सड़को में देखने को मिलेगीे ! अभी तक तो ज्यादेतर फिल्मी दुनियाँ में ऐसी तस्विरे ज्यादेतर देखने को मिल रही है | जिसे तो मैं ज्यादेतर अपराधिक सोच की राजनैतिक में बली का बकरा बन रहे ऐसी तस्वीर मानता हूँ , जिसकी जैसी नजारा अभी और भी कितनी देखने को मिलनी है | जिसमे प्राकृति मौत बहुत कम चर्चित लोगो की होगी ! ध्यान रहे आजकल भी एक प्राकृतिक मौत होने का माहौल बहुत बड़े पैमाने में चर्चित मौत दर्शाने के लिये तैयार किया जा रहा है , हो सकता है वे भी बली का बकरा न बन जाय चुनाव के लिए ! जिस बात को ध्यान रखना खाश चर्चित लोगो तुम्हारे अपने सबसे करिबी को भी पता नही चलेगा कि राजनिती खेल खेल में कब तुम या तुम्हारा सबसे चर्चित करिबी बलि का बकरा बने ! जिससे बचना है तो गरिब कमजोर को ध्यान न देकर सिर्फ अपनी सेवा सुरक्षा में ज्यादे ध्यान देने और अपने में अति धन लुटाने वाले सेवको की गलत संगत से बचें |

The chains of slavery

 The chains of slavery The chains of slavery The dignity of those who were sent by America in chains is visible, but not the chains of slave...