Posts

Showing posts from November, 2020

जब देशी सरकार निकमी हो तो विदेशी प्यार मिलना स्वभाविक है

Image
आज youtube में एक विडियो देखकर मैने यह टिप्पणी की " जब देशी सरकार निकमी हो तो विदेशी प्यार मिलना स्वभाविक है ! अजादी के इतने साल बाद भी जनता मालिक अन्न जल के अभाव में भुखमरी से मर रहा हो और फुटपाथ में ठंड से ठिठुरकर मर रहा हो , वह भी सोने की चिड़िया कहलाने वाले इस समृद्ध देश में इसी को तो जिस राज का राजा या सरकार की सोच हो व्यापारी वहाँ की प्रजा हो जाती है भिखारी कहा जाता है | वह भी वैसा भिखारी जो उस सोने की चिड़िया का मालिक है जिसकी धन दौलत से हजारो सालो से न जाने कितने लुटेरे कबिलई पले और पल रहे हैं | "