अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सबसे बड़ा रोग के बारे में जाने
पुरे विश्व में गरिबी और भुख से बड़ा दुःख नही है|जिसे योग करके तो दुर नही किया जा सकता है, पर विश्व स्तरीय सबसे बड़ा दुःख को देने वालेवाले पापी लोगो की भ्रष्ट बुद्धी किसी और को संक्रमित न कर सके,इसके लिए योग के साथ साथ उस भ्रष्ट रोग कि रोकथाम और इलाज के बारे में भी विचार करे जो कि विश्व के सबसे बड़े पाप में सबसे शीर्ष में है|जिस पाप को करने वाले भ्रष्ट मन और अपराध का हवशी तन वाले ऐसे लोग हैं जिन्हे सायद योग कराकर और सत्य बुद्धी देकर भी ठीक नही किया जा सकता है|क्योंकि भले ये कहा जाता है कि योग से तन मन दोनो को ही सेहतमंद किया जा सकता है|पर योगी भी चूँकि बहुत से पाप का भोगी हो सकता है |इसलिए जरुरी है कि पहले हम ये जरुर जान ले कि योग करते समय हमे किसकी भोग नही लगानी चाहिए?जिसकी भोग यदि योग के साथ साथ बराबर लगाता ही चला गया तो फिर उस भोग से होनेवाली रोग से योग तो क्या कोई भी उछल कुद तन या फिर मन का योग करे,उसके भितर होनेवाली सबसे बड़ी हानि को आने से नही रोक सकता|और न ही उस रोग से मुक्ती भी पाई जा सकती है,यदि उसे नजरअंदाज करके भोग में भोग लगाता ही चला गया|और इ