संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Amritkal budget is being asked to taunt people who are dying of poverty, starvation

चित्र
  गरीबी, भुखमरी से मर रहे लोगों पर तंज कसने के लिए कहा जा रहा है अमृतकाल बजट वैसे तो यह पोस्ट मैं इस साल का बजट भाषण के दुसरे दिन ही तैयार कर लिया था , पर चूँकि यह पोस्ट लिखते समय थोड़ी बहुत और भी बड़ी होते जा रही थी , इसलिए रोज ही थोड़ा और बड़ा करते और बिच में छोड़ते हुए आज इसे पुरी तरह से तैयार करके डाल रहा हूँ | जिसमे कथित अमृतकाल बजट को लेकर सबसे पहले तो मैं कांग्रेस भाजपा के बारे में बतालाना चाह रहा था कि डीजिटल इंडिया की बाते करके 60 महिने का मौका मांगकर भारी बहुमत से चुनकर आई वर्तमान की भाजपा सरकार ही नही बल्कि ,आधुनिक भारत , गरीबि हटाओ की बाते करके लगभग 60 सालो तक बीपीएल भारत कायम रखकर शासन करने वाली कांग्रेस को भी पता है की एकदिन सबको मरना है | चाहे गरिबी भुखमरी से मरे या फिर छप्पन भोग खा खाकर मरे , मरेंगे तो सभी अमिर भी ! पर जो असमय मौते हो रही है वह इतनी भारी तादार में नही होनी चाहिए थी | जैसे की भाजपा कांग्रेस दोनो के ही शासनकाल में भारी तादार में असमय मौते हुई है | गरिबी भुखमरी जैसे कारनो से असमय मरने वालो को भी जीने का अधिकार संविधान में भी मिला है , न कि सि...

Both the Congress government and the BJP government have a hand in the scam

चित्र
घोटाले में कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार दोनों का हाथ है यह पोस्ट किसी को यदि अच्छा लगे तो इसे जरुर बांटे ! और यदि खराब लगे, जिसके चलते की कोई इसे पुरा न पढ़ना चाह रहा हो तो कोई जरुरी भी नही है ! पर किसी को यदि मेरे द्वारा लिखे गए इस तरह के पोस्ट पर दिलचस्पी है , तो मेरा इस ब्लॉगर साईट में मौजुद सैकड़ो ऐसे पोस्ट मौजुद है | जिसे समय निकालकर पढ़ने से पता चल जाएगा कि मैने कांग्रेस भाजपा दोनो ही पार्टीयो की शासन को गलत क्यों कहा है | कांग्रेस भाजपा दोनो ही पार्टीयो ने इस देश में सरकार बनाकर अपने कार्यकाल के दौरान विकाश नही बल्कि बड़े बड़े घोटाले किये हैं | इन दोनो ही पार्टीयो ने देश का आर्थिक विकाश करने के लिए PHD नही बल्कि देश का बेड़ा गर्त करने के लिए बड़े बड़े घोटाले करके गरिबी भुखमरी बेरोजगारी कायम रखने के लिए PHD कर रखा है | जिसका आधुनिक भारत , गरिबी हटाओ , शाईनिंग इंडिया , डीजिटल इंडिया ज्ञान ऐसे बांटते रहते हैं जैसे कि इनके शासन में देश का प्रत्येक परिवार गरिबी भुखमरी बेरोजगारी मुक्त हो गया है | जबकि सच्चाई यही है कि ये दोनो ही पार्टी अपने शासन के दौरान गरिबी भुखमरी बेरोजगारी...

Every year thousands of women are being raped and murdered under the Congress BJP rule, is it not an insult to the country?

चित्र
कांग्रेस भाजपा शासन में हर साल हजारों महिलाओं का बलात्कार और हत्या हो रही है, क्या यह देश का अपमान नहीं है? चेहरे और शारिरिक बनावट से भी पता चल जाता है कि कोई किसी का सचमुच में औलाद है कि किसी और का है ? जिसके आधार पर कम से कम मैं तो सौ प्रतिशत कह सकता हूँ कि राहुल गाँधी राजीव गाँधी का ही औलाद है | भाजपा के मुख्यमंत्री दरसल गुस्से में आकर अपनी मांशिक संतुलन खो बैठा है | रही बात किसी भी नारी का सम्मान होना चाहिए या नही होना चाहिए , तो मैं इस बात से सहमत नही हूँ कि सभी पुरुष का सम्मान होना चाहिए , या फिर सभी नारी का सम्मान होना चाहिए ! क्योंकि मैं उसी पुरुष या नारी का सम्मान के पक्ष में हूँ जो उसके काबिल है | जो कि ज्यादेतर तो काबिल ही होते हैं ! पर मुठीभर ऐसे भी नर नारी होते हैं , जो सम्मान करने के काबिल नही होते हैं | जैसे की कोई नारी यदि बच्चे को जन्म देकर उसे दुनियाँ देखने से पहले ही मार डालकर मुझसे सम्मान की उम्मीद करती है , तो मैं फिर से कहूँगा मैं मदर इंडिया का सम्मान करता हूँ , अपने ही खुन अपने ही बच्चे को मार डालने वाली मडर इंडिया का नही ! उसी तरह मैं उस पिता का सम्मान करता हूँ ...

Dirty politics has also started in the death of singer Lata Mangeshkar

चित्र
गायिका लता मंगेशकर की मौत पर भी गंदी राजनीति शुरू हो गई है गायिका लता मंगेशकर की मौत पर भी गंदी राजनीति शुरु हो गई है | इस तरह का गंदी राजनीति वे लोग करते हैं , जो खास मौका मिलने पर भी अपने कथनी करनी से तो जनता को खुश करके वोट नही बटोर पाते हैं , पर मोह माया का इस्तेमाल करके जनता का वोट जरुर बार बार बटोरते हैं | जबकि गायिका लता मंगेशकर की मौत पर सबसे अधिक दुःख इस बात से भी बहुतो को हो रहा होगा कि उसकी मौत पर भी गंदी राजनिती सुरु हो गयी है | जैसे की कभी श्रीदेवी की मौत पर भी हुआ था |  लंबे समय से इलाज कराते हुए लता मंगेशकर किसी अस्पताल में जीवन संघर्ष जब कर रही थी , उस समय के तो बुरे हालात के बारे में तो ये गंदी राजनिती करने वाले लोग उसकी इलाज में खास इंतजाम या खास मदत करने या विशेष ध्यान देने पर कभी नही चर्चा भी नही किए होंगे | जो अब उसकी गाना सुना सुनाकर अपनी राजनिती रोटी सेकने का काम कर रहे हैं | क्योंकि ऐसे लोग ऐसे ही तो करते आ रहे हैं | गायिका लता मंगेशकर कब मरेगी इस इंतजार में भी पहले से ही गिद्ध की तरह जरुर नजर गड़ाए होंगे ! ताकि वह चर्चित गायिका होने की वजह से जो पुरे देश दु...