Amritkal budget is being asked to taunt people who are dying of poverty, starvation
गरीबी, भुखमरी से मर रहे लोगों पर तंज कसने के लिए कहा जा रहा है अमृतकाल बजट वैसे तो यह पोस्ट मैं इस साल का बजट भाषण के दुसरे दिन ही तैयार कर लिया था , पर चूँकि यह पोस्ट लिखते समय थोड़ी बहुत और भी बड़ी होते जा रही थी , इसलिए रोज ही थोड़ा और बड़ा करते और बिच में छोड़ते हुए आज इसे पुरी तरह से तैयार करके डाल रहा हूँ | जिसमे कथित अमृतकाल बजट को लेकर सबसे पहले तो मैं कांग्रेस भाजपा के बारे में बतालाना चाह रहा था कि डीजिटल इंडिया की बाते करके 60 महिने का मौका मांगकर भारी बहुमत से चुनकर आई वर्तमान की भाजपा सरकार ही नही बल्कि ,आधुनिक भारत , गरीबि हटाओ की बाते करके लगभग 60 सालो तक बीपीएल भारत कायम रखकर शासन करने वाली कांग्रेस को भी पता है की एकदिन सबको मरना है | चाहे गरिबी भुखमरी से मरे या फिर छप्पन भोग खा खाकर मरे , मरेंगे तो सभी अमिर भी ! पर जो असमय मौते हो रही है वह इतनी भारी तादार में नही होनी चाहिए थी | जैसे की भाजपा कांग्रेस दोनो के ही शासनकाल में भारी तादार में असमय मौते हुई है | गरिबी भुखमरी जैसे कारनो से असमय मरने वालो को भी जीने का अधिकार संविधान में भी मिला है , न कि सिर्फ