A profession more dirty than a professional prostitute is electoral manipulation by a corrupt official at the behest of someone


एक पेशेवर वेश्या से ज्यादा गंदा पेशा किसी के इशारे पर किसी भ्रष्ट अधिकारी द्वारा चुनावी हेराफेरी है

khoj123



कहीं पर देख सुन रहा था कि फिर से चुनाव में गड़बड़ी होने की बाते हो रही है | जिसमे साक्षात खुद वोट देने वाले भी बतला रहे हैं कि किस तरह कुछ भ्रष्ट अधिकारी उनसे धमकी या फिर जोर जबरजस्ती अपनी मर्जी वोट करा रहे हैं | जो खबर यदि सही है तो निश्चित तौर पर इस तरह की हेराफेरी करने वाले भड़वे अधिकारी क्या पढ़ लिखकर गांड़ उघारकर किसी खास पार्टी के आगे लेटने का धँधा करने के लिए सरकारी नौकरी धरते हैं ? गंदा धँधा करने वाले सुवरो पढ़ लिखकर यदि ऐसे गंदा कुकर्म करने की सोचकर पहले से ही प्लानिंग किए रहते हो तो पढ़ाई क्यो करते हो ? सायद चूँकि बिना पढ़े लिखे ऐसा सूवर अधिकारी बनने का नियम कानून नही है , इसलिए पढ़ाई करते हो , न कि तुम भला इंसान बनने या फिर देश व जनता सेवा करने के लिए पढ़ाई करते हो ! मैं ज्ञान का गलत उपयोग करने वाले पढ़े लिखे ऐसे भष्मासूरो को इसलिए भी यह प्रतिक्रिया दे रहा हूँ , ताकि एक भी ऐसे धँधा करने वाले अधिकारियो तक किसी तरह यह प्रतिक्रिया पहूँच जाए तो उनकी झुठी शान की जिवन में उन्हे यह भी याद रहे कि देश दुनियाँ में मुझ जैसे लोग भी मौजुद हैं , जो ऐसे लोगो को किसी पेशवर अनगिनत बार उघारकर अपनी हवश मिटाने वाली वैश्या से भी ज्यादे गंदी धँधा करने वाले लोग मानते हैं , चाहे वे जितने पढ़े लिखे या फिर अमिर हो ! जो लोग अच्छे खासे पदो में भी बैठकर उघार उघारकर खुदको तो हर रोज बर्बाद करते ही रहते हैं , पर उन्हे ऐसा करने में मानो बहुत गर्व महशुष होता है ! जबकि असल में वे अपनी शर्मनाक हरकतो से अपनी जीवन को तो बर्बाद करते ही हैं , पर बाकियो को भी दुसरे तरिके से बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं ! इस तरह के दो टांग वाले सुवरो से ज्यादे खतरनाक गंदगी फैलती है , बजाय चार टांग वाले सुवरो के ! जो लोग गू से भी खतरनाक गंदगी कालाधन का गंदगी खाने के लिए किसी खास पार्टी के कहने पर दिनभर उघारते रहते हैं | जो लोग किसी अँधभक्त से भी ज्यादे खतरनाक होते हैं ! अँधभक्त तो अपनी मांशिक कमजोरी की वजह से समझ नही पाते की वे किस घोर अँधविश्वास में डुबे हुए हैं , या फिर बहुत से अँधभक्त तो अपनी और अपने परिवार की रोजी रोटी न मिलने की वजह से जीवन गुजारा के लिए अँधभक्ती करने का पैसा लेकर लगे रहते हैं , पर इन सुवरो को तो देश का धन से मोटी रकम सरकारी तनख्वा से लेकर गाड़ी बंगला जैसे सारी सुख सुविधा मिलती है , तो भी ये इतने गंदे मांशिकता के होते हैं की ये इस तरह के बड़े बड़े कुकर्म करने में लगे रहते हैं | एक तरफ देश में ऐसे बहुसंख्यक लोग मौजुद हैं ,जो भले इस गुलामी काल में संघर्ष करते भुखो मर जाएंगे पर इतिहास में अपना नाम इस तरह के भड़वे लोगो के रुप में दर्ज कभी नही करना पसंद करते हैं ! वहीं दुसरी तरफ हर रोज उघारकर गंदा धँधा करने वाले ऐसे लोग भी अपना नाम इतिहास में भड़वागिरी दर्ज करते मिल जाएंगे जो देश सेवा जैसे सम्मानजनक उच्च पदो पर भी बैठकर चुनाव घोटाला करने या कररवाने जैसे बड़े बड़े गंदे कुकर्म करके किसी पेशेवर वैश्या से भी अधिक हवशी लोगो में अपना नाम दर्ज करके जाएंगे !


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक भी प्रधानमंत्री दलित क्यों नही?

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

angad kee maan taara kisakee patnee thee