Every year thousands of women are being raped and murdered under the Congress BJP rule, is it not an insult to the country?


कांग्रेस भाजपा शासन में हर साल हजारों महिलाओं का बलात्कार और हत्या हो रही है, क्या यह देश का अपमान नहीं है?

Khoj123


चेहरे और शारिरिक बनावट से भी पता चल जाता है कि कोई किसी का सचमुच में औलाद है कि किसी और का है ? जिसके आधार पर कम से कम मैं तो सौ प्रतिशत कह सकता हूँ कि राहुल गाँधी राजीव गाँधी का ही औलाद है | भाजपा के मुख्यमंत्री दरसल गुस्से में आकर अपनी मांशिक संतुलन खो बैठा है | रही बात किसी भी नारी का सम्मान होना चाहिए या नही होना चाहिए , तो मैं इस बात से सहमत नही हूँ कि सभी पुरुष का सम्मान होना चाहिए , या फिर सभी नारी का सम्मान होना चाहिए ! क्योंकि मैं उसी पुरुष या नारी का सम्मान के पक्ष में हूँ जो उसके काबिल है | जो कि ज्यादेतर तो काबिल ही होते हैं ! पर मुठीभर ऐसे भी नर नारी होते हैं , जो सम्मान करने के काबिल नही होते हैं | जैसे की कोई नारी यदि बच्चे को जन्म देकर उसे दुनियाँ देखने से पहले ही मार डालकर मुझसे सम्मान की उम्मीद करती है , तो मैं फिर से कहूँगा मैं मदर इंडिया का सम्मान करता हूँ , अपने ही खुन अपने ही बच्चे को मार डालने वाली मडर इंडिया का नही ! उसी तरह मैं उस पिता का सम्मान करता हूँ जो रक्षक होता है , न कि अपनी बेटी तक का भी बलात्कार करने से पिच्छे नही हटता ऐसे पिता या पुरुष का मैं सम्मान करता हूँ ! ऐसे लोगो को तो नर नारी के रुप में इंसान जन्म ही नही लेना चाहिए था ! ऐसे लोगो की वजह से ही नर नारी बदनाम होते हैं ! पर क्या करे कड़वा सत्य है कि ऐसे लोग पहले भी पैदा लेते आ रहे हैं , और आज भी पैदा होते हैं ! खैर राहुल गाँधी और विवादित बयान देनेवाला मुख्यमंत्री दोनो ही किसी माँ के ही पेट से पैदा लिए हैं , न कि राहुल गाँधी का जन्म किसी नारी के पेट से हुआ है तो मुख्यमंत्री का जन्म पिता के पेट से हुआ है | दोनो की माँ यदि गलत नही है तो दोनो के ही माँ का सम्मान होना चाहिए ! न कि राहुल गाँधी का माँ देश का माँ है , और मुख्यमंत्री का माँ विदेश का माँ है ! बल्कि उस विदेशी माँ का भी सम्मान होना चाहिए जो की अपने ही पेट से जन्मे मासुम बच्चे को जन्म देकर कुड़े में फैंककर हत्या न की हो ! जो गलत है उस मुद्दे पर बात होनी चाहिए ! जैसे की भाजपा कांग्रेस दोनो को ही इस देश की जनता ने भारी बहुमत से वोट देकर देश के नर नारी का भी जिम्मेवारी कई कई बार दिया है | पर क्या ये लंबे समय तक देश की सत्ता में बैठकर भी अबतक नर नारियो का बेहत्तर रक्षा करने में कामयाब हो पाए हैं ? कांग्रेस के समय में भी देश में हर साल हजारो लाखो बलात्कार हत्या होती थी , और

 " बहुत हुआ नारी पर वार , अबकी बार मोदी सरकार " नारा देकर भारी बहुमत से चुनी गई भाजपा शासन में भी हो रही है | और तो और अपनी सरकार को बेहत्तर बताने के लिए एक बार मैं सुन देख रहा था कि भाजपा के गृहमंत्री जनता से यह कह रहे थे की हमारी सरकार में कांग्रेस की सरकार के समय से कम बलात्कार और हत्या हुए हैं | और कम आंकड़ा में बता रहे थे कि एक राज्य में अधिक से अधिक सिर्फ पाँच से छः हजार बलात्कार साल में हुए हैं , जो की कांग्रेस के समय से कम है | ये दोनो ही पार्टी जनता को ज्यादेतर यही तर्क देकर आर्कषित करती रहती है कि उसकी सरकार छोटा चोर है , उससे बड़ा चोर उसका सबसे प्रमुख विपक्ष पार्टी है | जबकि जनता को यह देखकर वोट करना चाहिए कि भाजपा कांग्रेस दोनो ही देश की सत्ता में लंबे समय से बैठकर नर नारी दोनो का ही बेहत्तर रक्षा करने में नकाम होते आ रही है ! दोनो ही का शासन में इस देश का बेड़ा गर्त हुआ है | न कि जब भाजपा सरकार आई तब देश का बेड़ा गर्त होना सुरु हुआ है ! इन दोनो ही पार्टी को तो अब वोट कभी भी नही करना चाहिए ! इन्हे वोट करने का मतलब हर साल फिर से हजारो लाखो बलात्कार और हत्या को अपडेट करते रहना है | क्योंकि ये दोनो पार्टी हत्यारे और बलात्कारियो को भी टिकट देने में सबसे आगे रहती है तो देश में हो रहे बलात्कार और हत्या को रोकने में क्या बेहत्तर भूमिका अदा कर पाएगी ! किसी की माँ के बारे में गलत टिप्पणी करने से कहीं ज्यादे विनाशकारी किसी की माँ बहन बहू बेटियो का बलात्कार होना है | नियम कानून में भी किसी गलत टिप्पणी करने वाले को फाँसी नही दी जाती , पर कई बलात्कारी और हत्यारे को फाँसी हो चुकी है ! और कांग्रेस भाजपा शासन में हर साल हजारो लाखो नारियो के साथ बलात्कार और हत्या होता आ रहा है | यह बात अलग है कि सभी बलात्कारियो को अबतक सजा नही हुआ है | सिर्फ कुछ को ही सजा हुआ है | बलात्कारी आज भी सिरीयल बलात्कार किए जा रहे हैं | क्या यह देश की माँ बहन बेटियो का अपमान नही है ? इसपर भी कितनी शर्मनाक है कहकर बहस हो न कि सिर्फ राहुल गाँधी के माँ के बारे में किसी भाजपा के मुख्यमंत्री के द्वारा इतनी शर्मनाक टिप्पणी की गई यह बहस करके हजारो लाखो बलात्कार और हत्या पर कोई बहस ही न हो ! 

यह पोस्ट जानकारी युक्त लगी हो तो इस जानकारी को जरुर बांटे ! धन्यवाद !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक भी प्रधानमंत्री दलित क्यों नही?

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

angad kee maan taara kisakee patnee thee