बाढ़ और सुखा में सरकार की बदइंतजामी का कहर आखिर कबतक

आधुनिक डीजीटल सरकार की बाढ़ और सुखा इंतजाम ,गर्मी आती है तो प्यासे मरने के लिए छोड़ती है,और बारिस आती है तो बाढ़ में मरने के लिए छोड़ती है|जिसे सिर्फ प्राकृत कोप कहकर आखिर कबतक करोड़ो लोगो कि जिन्दगी को खतरे में छोड़ दी जाती रहेगी?गर्मी आती है तो सरकार खुद मानो दुध से भी महंगी मिलने वाली बोतल बंद पानी पीकर करोड़ो लोगो को प्यासे मरने के लिये छोड़ देती है|और जब पानी इकठा करने के लिए बारिस का मौसम आती है तो बाढ़ से मरने के लिए छोड़ देती है|जबकि यदि प्राकृत कोप बहुत से नागरिको को प्यासा और बाढ़ जैसे बुरे हालात में मौत दे रही है,तो फिर धन्ना कुबेरो और मंत्री उच्च अधिकारी वगैरा की मौत बाढ़ में बहकर या प्यासा रहकर क्यों नही होती है?जाहिर है यदि धन्ना कुबेरो और मंत्री उच्च अधिकारियो के लिये डीजिटल इंतजाम हो सकती है,तो बाकि भी उन लोगो के लिये हो सकती है जो की बाढ़ की वजह से और गर्मी में पानी की कमी की वजह से भारी तादार में हर साल मारे जाते आ रहे हैं|और फिर भी ये आधुनिक शाईनिंग और डीजिटल सरकार न तो साठ साल में ठीक से इंतजाम कर पाई और न ही साठ महिने में ही इंतजाम कर पायेगी|हाँ यदि बाढ़ का पानी के जगह यदि विदेशी शराब की बोतले या फिर तेल बह रही होती तो ये व्यापारी सरकार जरुर किसी न किसी तरिके से सब विदेशी शराब की बोतले और तेल को बटोरकर इकठा करने कि डीजिटल इंतजाम जल्दी से जरुर कर लेती|कांग्रेस युक्त भाजपा दोनो ही को 2019 ई० के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की प्रमुख भुमिका अदा करने के लिये भेजा जाय|क्योंकि जबतक कांग्रेस भाजपा हेड टेल की तरह केन्द्र और सबसे अधिक राज्यो में भी चुनकर आते रहेंगे,तबतक मानो इन दोनो ही पार्टी की सरकार देश में इसी तरह कोई एक सत्ता कुर्सी में बैठकर भितर भितर दोनो मिलकर किसी तीसरी को बैठने न देने के लिए फुट डालो और राज करो की नीति का विभिन्न तरह की फंदा लगाकर उसका पालन करके अपने असल विपक्षियो जो की वे पार्टियाँ हैं,जिन्हे आजतक ये दोनो सिर्फ ज्यादेतर इस्तेमाल ही करती आ रही है,उनके साथ बाहरी मन से मिल या गठबंधन करके बाद में उनके उपर सीबीआई का डंडा चलवाकर भितर भितर दोनो ही जस्न मनाते रहेंगे!जो डंडा कांग्रेस भाजपा दोनो ही एक दुसरे को देश का सबसे भ्रष्ट पार्टी कहकर भी इनके किसी बड़े नेता के उपर क्यों नही ऐसी पड़ती है कि वे भी लालू की तरह जेल में जाकर चुनाव लड़ने से वंचित हो जाय|क्योंकि गूगल सर्च मारकर कोई भी पता कर सकता है कि अजादी से लेकर अबतक कांग्रेस और भाजपा दोनो में ही जितने बड़े भ्रष्टाचार करने का आरोप लगे हैं उतने बड़े बड़े आरोप राजनैतिक इतिहास में सायद औसतन भी किसी पार्टी में नही लगे हैं|लेकिन भी कांग्रेस भाजपा के बड़े बड़े नेता लालू की तरह जेल में सजा क्यों नही काट रहे हैं?बल्कि लालू द्वारा चुराये गए चारा से भी ज्यादा किमती चीजो का चोरी और और लूट करने का आरोप उनपर लगे हुए हैं|बल्कि दोनो में तो हरी भरी हरित क्रांती का चारा खाने वाली पशुओ का मांस बिक्री कराकर पिंक क्रांती लाने वाले लोगो को विशेष सब्सिडी देने का इतिहास भी दर्ज हो गया है|जाहिर है इस देश में अजादी के बाद कांग्रेस और भाजपा मिलकर बहुत से पार्टियो के बीच आपस में फुट डालकर सबसे अधिक राज्यो में भी राज कर रहे हैं|जो दोनो की ही हालत जबतक ऐसी न हो जाय जिससे कि ये दोनो एक राज्यो भी सरकार न बना सके ऐसी नही हो जाय तबतक भितर भितर दोनो मिलकर सिर्फ कभी कांग्रेस युक्त होकर दुध दही और भाजपा युक्त होकर मक्खन मलाई दोनो पार्टी की सरकार सत्ता में बैठकर खाते रहेंगे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक भी प्रधानमंत्री दलित क्यों नही?

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

angad kee maan taara kisakee patnee thee