A slave can be a person of any religion, not only a Hindu is a slave
गुलाम किसी भी धर्म का व्यक्ति हो सकता है, सिर्फ हिन्दू ही गुलाम नहीं होता कहीं पर देख सुन रहा था , जिसमे एक व्यक्ती इस देश के शोषित हिंदूओ के बारे में अपनी सुझाव दे रहा था कि इस देश का हिंदू गुलाम है | जिसे अपना हिंदू धर्म बदलकर आजाद होना चाहिए | जो व्यक्ती मुमकिन है वह भी पहले हिंदू रहा होगा , पर मनुवादीयो के चलते उसने अपना हिंदू धर्म बदलकर कोई दुसरा धर्म अपना लिया होगा | क्योंकि मनुवादियो का इस देश में ही नही बल्कि इस देश का हिंदू धर्म में भी कब्जा है | गोरो से आजादी मिलने के बाद मनुवादियो द्वारा इस देश की सत्ता में कब्जा होना कोई नई बात नही है | मनुवादियो ने तो इस देश को गोरो से भी पहले और गोरो से भी कहीं ज्यादे समय से गुलाम करके शासन किया है | जिसके चलते स्वभाविक भी है कि आज भी जबकि गोरो से यह देश आजाद होकर आजाद भारत का संविधान भी लागू है , फिर भी अल्पसंख्यक मनुवादि इस देश के लोकतंत्र के चारो प्रमुख स्तंभो के उच्च पदो में अपनी बहुसंख्यक दबदबा बनाए हुए हैं | बल्कि हिंदू धर्म में तो कब्जा करके उन्होने खुदको जन्म से ही हिंदू पंडित घोषित कर रखा है | जिसके चलते मनुवादी छोड़कर...