सोने की चिड़ियाँ से चालीस करोड़ बीपीएल भारत का संक्षिप्त ज्ञान
हिन्दुस्तान देश सोने की चिड़िया और विश्वगुरु के नाम से भी पहचाना जाता रहा है|जिसे जानकर कोई भी व्यक्ती जो किमती सोना और किसी गुरु के बारे में जानता है,वह इस देश के बारे में ये जरुर जान सकता है कि विश्वगुरु की पहचान का मतलब पुरे विश्व को ज्ञान बांटने वाला और सोने की चिड़िया का मतलब कोई सोने की तरह का वह किमती देश, जहाँ पर प्राकृतिक खनिज सम्पदा से लेकर तमाम तरह की वैसी समृद्धी मौजुद है, जहाँ पर की धन संपदा को कमाकर मांगकर,चुराकर,लुटकर कोई भी रातो रात अमिर बन सकता है|जैसे कि रोजमरा जिवन में खुब सारा सोना को कमाकर मांगकर चुराकर लुटकर कोई भी कंगाल से मालामाल हो सकता है|जिसके बारे में समान्य सी बात जिसे भी पता है, उसे जाहिर है यह भी जरुर पता होगा कि अमिर बनने के लिए ही तो अबतक जितने भी विदेशी हमलावर चोर लुटेरे या फिर कमानेवाले, हाथ फैलाने वाले आए हैं,वे तमाम लोग यहाँ प्रवेश करके अमिर बनने से पहले या तो सोने की चिड़ियाँ से गरिब थे या फिर उन्हे किसी बाहरी लुटेरो के द्वारा लुटकर,उनकी समृद्धी को चोरी करके या मांगकर उन्हे गरिब बनाया गया है|जैसे कि इस सोने की चिड़ियाँ को हजारो सालो ...