what is meaning of Digital India
डीजिटल इंडिया की तस्वीर क्या ऐसी दुसरे की चुराई हुई होनी चाहिए ?
किसी के मुँह से सुना था कि " चीन का माल चला तो चाँद तक और नही चला तो शाम तक " पर भाजपा तो दो साल पुराना चीन का बनाया एयरपोर्ट को भी भविष्य का सबसे बड़ा डीजिटल एयरपोर्ट बताकर चाँद तक ले जाने की बात करके एशिया का न० 1 एयरपोर्ट घोषित कर दिया है | भाजपा द्वारा चीन के एयरपोर्ट को उत्तर प्रदेश नोएडा का जेवर एयरपोर्ट बताया गया | जबकि चीन के शेन शिवाई ने बताया कि " जिस तस्वीर को जेवर एयरपोर्ट बतलाया जा रहा है , वह दरसल बीजिंग में दो साल पहले ही सुरु हुआ एयरपोर्ट है " यानी भाजपा पार्टी डीजिटल विकाश करने के लिए किसी की पुरानी तस्वीरो की भी चोरी करके उसे अपने विकाश की तस्वीर बताती है |
विकाश के दौड़ में बहुत आगे निकल चुके देशो से भी बहुत आगे निकलने का डीजिटल विकाश का दावा भाजपा द्वारा इसी तरह का ही झुठ परोसकर वोट लिए जा रहे हैं हैं |
आधुनिक भारत |
कांग्रेस भी यही कर रही थी, जिसके झुठ को भाजपा आगे बड़ा रही है | दोनो ही पार्टी झुठ बोलकर डीजिटल विकाश के नाम से वोट बटोरकर सत्ता में आती रही है | कांग्रेस गरिबी हटाओ और आधुनिक भारत का नारा देकर कई दशक तक वोट बटोरती थी तो भाजपा शाईनिंग इंडिया, डीजिटल इंडिया का नारा देकर वोट बटोरती आ रही है | जिन दोनो के शासन में न तो गरिबी भुखमरी हटी , और न ही बेरजगारी व महंगाई दुर होने का नाम ले रही है | जबकि दोनो ही पार्टी को भारी बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिला है | लेकिन कांग्रेस यदि 55-60 सालो तक सत्ता में रही तो भाजपा भी दस साल से अधिक समय तक सत्ता में रही है | 2014 ई० में तो भाजपा यह झुठ बोलकर आई थी कि कांग्रेस को 60 साल मौका दिया गया, भाजपा को सिर्फ साठ महिना दिजिए ! जबकि इससे पहले भी भाजपा शाईनिंग इंडिया का नारा देकर साठ महिना साशन कर चुकी थी | और अब तो भाजपा को साठ महिना तो क्या दो दो बार भारी बहुमत का भी मौका मिल चुका है | लेकिन भी ये अब चुनाव भाषण देकर झुठ में झुठ बोलकर फिर से मौका मांगेंगे ! क्या इनको प्राकृति भी जब बुढ़ा करके अब समय समाप्त हो गया कहेगी तो उससे भी यह फिर से जवान होकर बुढ़ा होने का मौका मांगेंगे ? जबकि सबको पता है कि भले जनता फिर से सरकार को पाँच साल या फिर उससे भी अधिक बार सरकार का समय समाप्त होकर भी मौका देती है, पर बुढ़ा होने के बाद समय समाप्त होने पर प्राकृति दुबारा जवान होकर बुढ़ा होने का मौका नही देती है | जो बात को सरकार चुनते समय वोट देनेवाले और वोट लेनेवाले दोनो को ही जरुर सोचना चाहिए ! खैर बातो बातो में मैने यह छोटा सा पोस्ट लिख डाला , जो यदि जानकारी युक्त लगा हो तो इसे जरुर शेयर करें ! धन्यवाद!
http://fumacrom.com/3F0Bw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें