प्रचार

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

जब सरकारी Aarakshan आरक्षण का भी लाभ मनुवादी सरकार नही दे रही है तो विदेशी दौरा से होनेवाली privatikaran लाभ को क्या देगी

जब सरकारी Aarakshan आरक्षण का भी लाभ मनुवादी सरकार नही दे रही है तो विदेशी दौरा से होनेवाली privatikaran लाभ को क्या देगी
khoj123,Aarakshan ,privatikaran

मनुवादी सरकार या तो खुद अपनी लाभ के लिए विदेशी दौरा करती कराती है , या फिर उन मुठीभर लोगो को सबसे अधिक लाभ कराती है , जिनको अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के भारत दौरे से पहले तैयारी करते समय झुगी झोपड़ी में मौजुद गरिबी भुखमरी को दिखाने से शर्म आती है | पर उन्हे सायद देश को लुटकर विदेश भागने वाले भ्रष्टाचारियों पर गर्व होती है | तभी तो भगौड़ो की वजह से Aadhunik Bharat saining digital india मनुवादी मीडिया में छाई रहती है | जिन मनुवादी सत्ता को तो चुलुभर मुत में डुब मरना चाहिए था अबतक ! लेकिन अबतक कायम इसलिए है , क्योंकि शोषित पिड़ितो के बिच से ही कुछ घर के भेदि मनुवादी सत्ता कायम करने के लिए Aarakshan आरक्षण का लाभ लेकर मनुवादियों की पार्टी से चुनाव लड़कर privatikaran मनुवादी सरकार बनाने में मदत करके मानो मनुवादीयों को शोषण अत्याचार का सुपारी दे रहे हैं | जैसे की उस CAA का समर्थन करके दिया जिसकी वजह से इस देश के मुलनिवासी चाहे जिस धर्म में मौजुद हो सबसे अधिक शोषण अत्याचार बल्कि हत्या भी शोषित पिड़ितो की हो रही है | जिनको तो आनेवाली नई पिड़ी पुच्छेगी कि ऐसी हत्यारी मनुवादी सत्ता से अजादी पाने में घर के भेदियों का क्या योगदान था ? जो घर के भेदि तब सायद जवाब देने के लिए जिवीत न बचे हो पर जिस तरह गोरो का साथ देने वाले लोगो के बारे में बुराई उनके मरने के बाद भी होता है , उसी तरह इन घर के भेदियों का भी बुराई तब जमकर होगा जब यूरेशियन मुल के कबिलई मनुवादी सत्ता से पुर्ण अजादी के बाद इस कृषि प्रधान देश में इस देश के मुलनिवासीयों की सत्ता कायम होगी और उन शोषित पिड़ितो की गिनती होगी जिनकी हत्या मनुवादी गुलामी के समय विभिन्न तरह का शोषण अत्याचार करके किया गया | जिनकी कुर्बानी को याद करके उनपर गर्व और घर के भेदियों पर शर्म करेगी वह नई पिड़ी जिन्हे मनुवादी सत्ता मुक्त जिवन जिने का शुभ अवसर मिलेगा | अभी तो मनुवादी सत्ता में हर रोज अशुभ ही अशुभ हो रहा है | हाँ घर के भेदियों के लिए सायद जमकर सुख सुविधा का लाभ लेने का शुभ अवसर है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

The chains of slavery

 The chains of slavery The chains of slavery The dignity of those who were sent by America in chains is visible, but not the chains of slave...