सबसे अधिक बुद्धी बल किसके पास मौजुद है


सबसे अधिक बुद्धी बल किसके पास मौजुद है
khoj123


सबसे अधिक बुद्धी बल का अभाव उन बड़े बड़े चोर लुटेरो भ्रष्टाचारियों को है , जो गरिब होने की डर भय से और अपनी झुठी शान जाने की डर से चोरी लुट और भ्रष्टाचार करके कालाधन का अंबार देश विदेश में लगाते रहते हैं | और डर भय से भागते भी रहते हैं | जबकि सबसे साहसी और निडर लोग भले भुख प्यास शोषण अत्याचार से मर जायेंगे पर वे बड़े बड़े चोर लुटेरे और भ्रष्टाचारी नही बनेंगे | जिनकी वजह से ही तो इंसानियत और पर्यावरण को नाज है कि ऐसे लोगो से दुनियाँ को ज्यादा खतरा नही है | बल्कि डर और भय की वजह से बड़े बड़े अपराध करने और करवाने वाले बड़े बड़े चोर लुटेरो भ्रष्टाचारियों से सबसे अधिक खतरा है | हलांकि इनकी अपराधिक बुद्धि बल द्वारा झुठी शान की जिवन से प्रभावित होकर कुछ ऐसे लोग भी दुनियाँ में जरुर मौजुद हैं , जिनको भी गरिबी भुखमरी जिवन से शर्म आती है , और बड़े बड़े चोर लुटेरी और भ्रष्टारी जिवन से शान आती है | जिसके चलते वे भी बड़े बड़े चोर लुटेरो भ्रष्टाचारियों की गलत संगत में आकर अपराध करके झुठी शान को तो प्राप्त कर लेते हैं , पर उनकी वह असल इज्जत चली जाती है जो यदि कायम रहे तो कई देशो को गुलाम करने वाले भी उनकी सत्य संघर्ष के सामने अंतिम में हार मानकर देश को अजादी दे देते हैं | जिन गुलाम करने वालो के सामने तो बड़े बड़े चोर लुटेरे और भ्रष्टाचारी झांट के बराबर भी नही होते हैं | क्योंकि ये बड़े बड़े चोर लुटेरे और भ्रष्टाचारी जिन अदालतो से सुनाई जानेवाली सजा की डर भय से अदालतो की चक्कर लगा लगाकर खुद खुब सारा कालाधन लुटा रहे होते हैं , और भाग रहे होते हैं , वहाँ पर गुलाम करने वाले जज बनकर पुरे देश और प्रजा को लुट रहे होते हैं | हलांकि गुलाम करने वाले और बड़े बड़े चोर लुटेरे और भ्रष्टाचारी आपस में मिले होते हैं | इसलिए तो बहुत से बड़े बड़े चोर लुटेरे और भ्रष्टाचारी गुलाम करने वालो पर और गुलाम करने वाले बड़े बड़े चोर लुटेरे और भ्रष्टाचारियों पर खुब सारा कालाधन लुटा रहे होते हैं | जिन दोनो के द्वारा इकठा किया कालाधन से ही तो इंसानियत और पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान करने का कुकर्म आज भी किया जा रहा है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

साक्षात मौजुद प्रकृति भगवान की पुजा हिन्दु धर्म में की जाती है , न कि मनुवादियो के पूर्वज देवो की पुजा की जाती है

गुलाम बनाने वाले मनुवादी के पूर्वजों की पूजा करने वाला मूलनिवासी फिल्म कोयला का गुंगा हिरो और मनुवादी प्रमुख बिलेन है