Modern saining digital india सरकार द्वारा छिपाई जा रही गरिबी भुखमरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के आने से क्या दुर होगी

Modern saining digital india सरकार द्वारा छिपाई जा रही गरिबी भुखमरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के आने से क्या दुर होगी 
khoj123,Modern saining digital india


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड हो या फिर कोई अन्य देश का राष्ट्रपति उनके आने से पहले ऐसी तैयारी और मीडिया प्रचार प्रसार होता है जैसे उनके आने से भुखमरी दुर करने के लिए दुध भात milk rice (dudh bhat)और खिचड़ी hotchpotch ,Jumble (Khichadi, khichadee) बटेगी  और गरिबी दुर करने के लिए धन dhan वर्षा Riches Rainfall होगी | जबकि सिर्फ अमेरिका से ही 1959 से लेकर अबतक 6 राष्ट्रपति का भारत दौरा हो चुका है | जिनके आने से अबतक भारत की स्थिती में कोई खास लाभ नही हुआ तो 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के आने से क्या खास लाभ होगा यह तो गरिबी भुखमरी को छुपाकर स्वागत की तैयारी से ही पता चल गया है ! जिस झांकी को देखकर ही अबतक आए राष्ट्रपतियों के आने से इस देश को कितना लाभ हुआ और अमेरिका को कितना लाभ हुआ पता चल जाता है |
क्योंकि अमेरिका हो या कोई और देश यू ही इस सोने की चिड़ियाँ और विश्वगुरु कहलाने वाले प्राकृति खनिज संपदा और जनसंख्या बल वाले देश में नही आते हैं | बल्कि हजारो विदेशी कंपनियाँ अब भी सबसे अधिक लाभ इस देश से ले रही है | न कि उनसे इस देश को ज्यादे लाभ हो रहा है | क्योंकि गोरो के जाने से लेकर अबतक जो मनुवादी पार्टी इस देश का नेतृत्व कर रही है , उससे तो विदेशियों को ही सबसे अधिक लाभ हुआ है | जिसे जानने के लिए अबतक इस देश की प्राकृति खनिज संपदा की खुदाई और विदेशी सरकारो से हुए लेन देन की डाटा और इतिहास को इकठा करके पता लगाया जा सकता है | साथ साथ विदेशी बैंको में कितना कालाधन जमा है , और कितने भगोड़े लोग देश को लुटकर विदेश भागे इसकी भी आंकड़ा जुटाकर पता लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा लुटे धन से सबसे अधिक विदेशो को लाभ हुआ कि इस देश और इस देश के खासकर बहुसंख्यक गरिब शोषित नागरिको को |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक भी प्रधानमंत्री दलित क्यों नही?

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

angad kee maan taara kisakee patnee thee