प्रचार

गुरुवार, 22 मार्च 2018

बलात्कार का English में मतलब Ravishment,Extortion,Enforcement,Constraint,Coercion,Violation होता है

बलात्कार का English में मतलब Ravishment,Extortion,Enforcement,Constraint,Coercion,Violation होता है
,जिसका मुल भावनात्मक मतलब अनपढ़ रहकर भी समझा जा सकता है,पर बलात्कारियो को आखिर क्यों नही समझ में आता है
यदि अभी श्राप देने के बाद वाकई में श्राप लग जाती,तो फिर निश्चित ही इंद्र को जो श्राप सजा मिली थी वही सजा न जाने कितनो को वर्तमान की रोजमरा जिवन में भी मिल जाती|और वे सभी भी हजार योनी को किसी घुंघरु की तरह अपने हवशी शरीर में टांगकर घुम रहे होते|जो कि श्राप मुक्त होने से पहले खुदको किसी नारी के पास दुबारा ले जाना तो दुर किसी पुरुष के पास भी अपना श्रापित शरिर दिखलाना नही चाहते|और साथ साथ देश ही नही पुरी दुनियाँ बलात्कारी मुक्त घोषित हो जाती|जो की वर्तमान में बलात्कारी सजा पाकर वापस सुधार घर से बाहर निलकर बहुत से बलात्कारी द्वारा बलात्कार करने की हवशी पाप करने की घटना बार बार दोहराई जा रही है|जिसके चलते हवशी बलात्कारियो के द्वारा जेल और अदालत आना जाना लगा रहता है|जिन बलात्कारियो के बारे में हर रोज यह रिपोर्ट आती ही रहती है कि आज कौन से देश में कितने बलात्कार हुए?और फिर इस देश में तो रामराज को अपना आदर्श मानने वाली सरकार के भी समय में भी ऐसी बलात्कार की घटना हर रोज दर्ज हो रहे हैं|जिससे रोजमरा की बलात्कार जैसे पाप खबरे भरी रहती है|जो की मेरे ख्याल से रावणराज में भी दर्ज होते नजर नही आती हैं|क्योंकि रावणराज में तो सिर्फ किसी नारी का अपहरण करने पर ही रावण समेत उसकी पुरी लंका को ही बिना पुलिस रिपोर्ट दर्ज और अदालत बहस के सजा दे दिया गया था|पर वर्तमान की शासन में हर रोज बलात्कार की घटना बार बार क्यों दोहराई और दर्ज की जा रही है?क्या इसी लिये बहुत हुआ नारी के साथ अत्याचार,अपकीबार भाजपा सरकार पर यकिन करके देश की जनता ने वोट किया था भाजपा को?बलात्कार की रिपोर्ट अपकीबार सिर्फ इतने हजार बलात्कार हुए कहकर ऐसी बाते की जाती है जैसे इसी तरह ही सबके अच्छे दिन आयेंगे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

The chains of slavery

 The chains of slavery The chains of slavery The dignity of those who were sent by America in chains is visible, but not the chains of slave...