Skill india के बजाय पहले से ही पढ़े लिखे और हुनरमंद को रोजगार तो मिले

भारी बहुमत की सरकार आने से पहले लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा ने देश के बेरोजगार नागरिको की वोट पाने के लिए अपने चुनावी नारो में
"बहुत हुआ रोजगार का इंतजार,अपकीबार भाजपा सरकार" जैसे नारा देते और दिलवाते हुए अपने चुनावी वादो में भाषन अश्वाशन करते हुए यह कही गई थी कि यदि भाजपा को जिताया गया तो हर साल दो करोड़ बेरोजगारो को रोजगार मिलेगी|जिसके बाद सरकार बनाकर भाजपा पिछले चार सालो से इस देश की सत्ता में बैठी हुई है|जिसे जनता ने भारी बहुमत से चुनकर दिल्ली की गद्दी पर बिठाया है 2014 में उच्ची आसमान पर चड़ाकर|लेकिन उसके बाद चार साल के कार्यकाल में सबके अच्छे दिन लाने वाला कोई ऐसा कार्य जमिनी स्तर पर नही दिखलाई दे रही है कि यह विश्वाश किया जा सके कि भाजपा द्वारा साठ सल बनाम साठ महिने का अवसर मांगकर भारी बहुमत से सत्ता में बैठने के बाद जिस तरह का नेतृत्व पिछले लगभग चार साल से शासन चल रहा है,उसमे बचा अब एक साल में सबके अच्छे दिन आ जायेंगे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक भी प्रधानमंत्री दलित क्यों नही?

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

angad kee maan taara kisakee patnee thee