Skill india के बजाय पहले से ही पढ़े लिखे और हुनरमंद को रोजगार तो मिले

भारी बहुमत की सरकार आने से पहले लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा ने देश के बेरोजगार नागरिको की वोट पाने के लिए अपने चुनावी नारो में
"बहुत हुआ रोजगार का इंतजार,अपकीबार भाजपा सरकार" जैसे नारा देते और दिलवाते हुए अपने चुनावी वादो में भाषन अश्वाशन करते हुए यह कही गई थी कि यदि भाजपा को जिताया गया तो हर साल दो करोड़ बेरोजगारो को रोजगार मिलेगी|जिसके बाद सरकार बनाकर भाजपा पिछले चार सालो से इस देश की सत्ता में बैठी हुई है|जिसे जनता ने भारी बहुमत से चुनकर दिल्ली की गद्दी पर बिठाया है 2014 में उच्ची आसमान पर चड़ाकर|लेकिन उसके बाद चार साल के कार्यकाल में सबके अच्छे दिन लाने वाला कोई ऐसा कार्य जमिनी स्तर पर नही दिखलाई दे रही है कि यह विश्वाश किया जा सके कि भाजपा द्वारा साठ सल बनाम साठ महिने का अवसर मांगकर भारी बहुमत से सत्ता में बैठने के बाद जिस तरह का नेतृत्व पिछले लगभग चार साल से शासन चल रहा है,उसमे बचा अब एक साल में सबके अच्छे दिन आ जायेंगे!

Comments

Popular posts from this blog

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

आर्य और अनार्य

साक्षात मौजुद प्रकृति भगवान की पुजा हिन्दु धर्म में की जाती है , न कि मनुवादियो के पूर्वज देवो की पुजा की जाती है