रामराज और आधुनिक भारत गरिबी हटाओ शाईनिंग इंडिया डीजिटल इंडिया राज

"देश में आत्महत्यायें बड़ रही है इस तरह के बुरे से भी बुरे हालात में यह झुठ फैलाया जा रहा है कि सबके अच्छे दिन आ गए हैं , इसलिए देश की जनता खुशी के मारे बार बार ऐसी आधुनिक डीजिटल सरकार को चुन रही है | जो अच्छे दिन वाकई में आते तो क्या जनता खुशी से नाच गाकर आत्महत्या कर रहें हैं ?
क्या अच्छे दिन आ गए हैं इसलिए आत्महत्यायें बड़ रही है ? सायद रामराज में वाकई में इसी तरह के सबके अच्छे दिन आ गए थे , इसलिए खुशी से नाच गाकर राजा राम जिते जी सरयू नदी में डुबे थे ,और रानी सीता जिते जी रोते हुए धरती में समाई थी | जिस तरह का शासन भुलकर भी किसी और देश में कभी न आए !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

गुलाम बनाने वाले मनुवादी के पूर्वजों की पूजा करने वाला मूलनिवासी फिल्म कोयला का गुंगा हिरो और मनुवादी प्रमुख बिलेन है

यहूदी DNA का मनुवादियों के आने से पहले से ही हिन्दू किसकी पूजा करता आ रहा है ?