रामराज और आधुनिक भारत गरिबी हटाओ शाईनिंग इंडिया डीजिटल इंडिया राज
"देश में आत्महत्यायें बड़ रही है इस तरह के बुरे से भी बुरे हालात में यह झुठ फैलाया जा रहा है कि सबके अच्छे दिन आ गए हैं , इसलिए देश की जनता खुशी के मारे बार बार ऐसी आधुनिक डीजिटल सरकार को चुन रही है | जो अच्छे दिन वाकई में आते तो क्या जनता खुशी से नाच गाकर आत्महत्या कर रहें हैं ?
क्या अच्छे दिन आ गए हैं इसलिए आत्महत्यायें बड़ रही है ? सायद रामराज में वाकई में इसी तरह के सबके अच्छे दिन आ गए थे , इसलिए खुशी से नाच गाकर राजा राम जिते जी सरयू नदी में डुबे थे ,और रानी सीता जिते जी रोते हुए धरती में समाई थी | जिस तरह का शासन भुलकर भी किसी और देश में कभी न आए !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें