youtube में मौजुद National Dastak चैनल पर दिए गए आज की मेरी टिप्पणी अथवा Comment

youtube में मौजुद National Dastak चैनल पर दिए गए आज की मेरी टिप्पणी अथवा Comment




मै youtube में नेशनल दस्तक चैनल देख रहा था जिसमे एक मुलनिवासी पत्रकार शंभू जी कह रहे थे कि मजदूर किसान सलेंडर कर दिया है ! जिस बातो में मुझे सत्य को तौलकर सच्चाई नही लगी ! जिसपर मैने जो अपनी टिप्पणी अथवा Comment दिया वह निचे मौजुद है |
" नमजदूर किसान सलेंडर नही किये है , वे बुरे से भी बुरे हालातो में सड़को पर आंदोलन संघर्ष कर रहे हैं ! बल्कि CAB जैसे बिल को समर्थन करने वाले , पैसे वाले मनुवादियो के आगे सर झुकाकर सलेंडर कर दिया है ! जो अपने घरो की नई पिड़ी को खुब सारा धन देकर जाने के लिये अपने आप को मनुवादियो के आगे झुकाकर दलाली करके , बाकि मुलनिवासियों के लिये ऐसा जख्म दे रहे हैं , जिससे की नई पिड़ी उन्हे मनुवादियो का दलाल तो कहकर उनके मुलनिवासी होने में शर्म तो करेगी ही ,पर साथ घर का भेदि भी कहेगी ! मेरे विचार से तो अब मनुवादियो के खिलाफ आंदोलन संघर्ष धरना प्रर्दशन मनुवादियो का साथ देने वाले घर के भेदियो के खिलाफ उनके घर के बाहर करनी चाहिए ! क्योंकि जिस तरह किसी शैतान जादूगर की जान किसी पिंजरे में सुरक्षित बंद तोते में होती है , उसी तरह मनुवादियो की सत्ता की जान मनुवादियो का समर्थन और सहयोग करने वाले उन तोतो के समर्थन में है जिनके लिये मनुवादि सारी इंतजाम करके मानो उन्हे सोने की पिंजरे में रखे रहते हैं ! और जब जरुरत पड़ती है तो उन्हे अपने फायदे के लिये मन मुताबिक इस्तेमाल कर लेते हैं !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक भी प्रधानमंत्री दलित क्यों नही?

गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है

angad kee maan taara kisakee patnee thee