प्रचार

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

बहुत हुआ रोजगार का इंतजार अपकीबार भाजपा सरकार खुद बेरोजगार है

बहुत हुआ रोजगार का इंतजार
अपकीबार भाजपा सरकार खुद बेरोजगार है
क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार में बहुत हुआ रोजगार का इंतजार,अपकीबार भाजपा सरकार का नारा देकर हर साल दो करोड़ बोरोजगारो को रोजगार देने का भी वादा की थी,जिसके बाद भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनी है|जिसके सरकार बनने के बाद 2016 का एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 11% अबादी यानी इस देश में करीब 12 करोड़ लोग बेरोजगार हैं|जिसे यदि भाजपा जो कि उस रामराज को अपना आदर्श मानती है,जिसके वचनो के बारे में ये बाते कही जाती है कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन न जाय,जिसे फोलो करके यदि भाजपा अपने लिए गए वचनो को निभाती है,अथवा अपना हर साल दो करोड़ को रोजगार देने का वादा निभाती है तो साठ साल बनाम साठ महिना अथवा पाँच साल में हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वचन पुरा करने पर पाँच साल में दस करोड़ लोगो को रोजगार मिल जायेगी,यानी लगभग देश से बेरोजगारी 2019 का लोकसभा चुनाव आते आते लगभग समाप्त हो जायेगी|क्योंकि कुछ बेरोजगारो को राज्य सरकार भी तो रोजगार देगी|लेकिन चूँकि देश के सभी बेरोजगारो और रोजगार कर रहे लोगो को भी ये बात अच्छी तरह से पता है कि भाजपा सरकार भी सिर्फ चुनाव के वादे वचन अपनी सरकार बनाने की इरादे से की थी, जो कि वह भारी बहुमत की सरकार बनाकर और पिछले चार सालो से राज भी कर रही है|और दुसरी तरफ वचन पुरा करने का इंतजार करते करते बेरोजगारो कि भिड़ बड़ती ही जा रही है|न कि भाजपा सरकार आने के बाद हर साल दो करोड़ बेरोजगारो कि भीड़ घट रही है!बेरोजगारो कि भिड़ कितनी बड़ी है इसकी झांकि हर साल दो करोड़ को रोजगार देने का वादा करके और बहुत हुआ रोजगार का इंतजार,अपकीबार भाजपा सरकार का नारा देकर 2014 में भारी बहुमत से भाजपा सरकार चुनाने के बाद अगले एक साल बाद यानी 2015 में उत्तर प्रदेश में  चपरासी पद के लिए बहाली हुई थी,जिसमे न्यूनतम योग्यता पाँचवी तक रखी गई थी,पर सिर्फ आधा लाख लोग ही पाँचवी की पढ़ाई वाले चपरासी पद के लिए अर्जी दिये थे,बाकि सब उससे ज्यादे पढ़े लिखे थे,जिनमे लाखो इंजीनियर,एमबीए समेत 255 लोग पीएचडी डिग्री वाले भी थे|जिस चपरासी पद के लिए कुल 23 लाख से अधिक की अर्जियाँ आई थी|यानी कम पढ़े लिखे बेरोजगारो से ज्यादे पढ़े लिखे बेरोजगारो की अबादी बड़ रही है|जिसमे कि आसाराम जैसे तीसरी तक की डिग्री लेने वाले लोग भी शामिल हैं जो कि बेरोजगार होते हुए भी इसी देश में ही 2300 करोड़ की संपत्ती बना रहे हैं| जाहिर है बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला चल रहा है और भाजपा सरकार कहती है हमारे समय में एक रुपये का भी घोटाला नही हुआ है|बिना घोटाला के आसाराम जैसे लोग भाजपा सरकार को अपना चरन स्पर्श कराकर और विशेष प्रकार का आशीर्वाद देकर हजारो करोड़ का मालिक बन जायेंगे?बहुत हुआ घोटालो का व्यापार,अपकीबार भाजपा सरकार का नारा भी भाजपा दी थी जिसके बारे में भी अगली पोस्ट सारांश में लिखुंगा,दुबारा जरुर पढ़ें और इसे बाटें भी,क्योंकि ज्ञान बांटने से बड़ता है और छुपाने से घटता है|और यदि भाजपा सरकार की नकामी के बारे में जनता को बतलाना चाहते हैं,तो ये झांकी उन्हे जरुर बांटे!तबतक के लिए धन्यवाद!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

The chains of slavery

 The chains of slavery The chains of slavery The dignity of those who were sent by America in chains is visible, but not the chains of slave...