गर्मी के मौसम में उगने वाले ये केंद फल जीवन अमृत है और उसी फल का केंदू पत्ता का इस्तेमाल करके हर साल मौत का बरसात लाई जा रही है
तंबाकू धुम्रपान निषेध दिवस सरकार पुरे देश में मनाती है, और साथ साथ जनता भी मनाती है| पर फिर भी सरकार बिड़ी सिगरेट का उद्योग को आसानी से ही लाईसेंश दे देती है|जिसमे बनने वाले बिड़ी सिगरेट को पीकर हर साल लाखो लोगो की मौत मुँह का कैंसर अथवा ओरल कैंसर की वजह से हो जाती है|क्योंकि नशा से देश की जीडीपी तो बड़ती है,पर जिवन की जीडीपी घटती है|जिसकी वजह से एक रिपोर्ट के अनुसार सेहत को छोड़कर पैसे को ज्यादे महत्व देते हुए 2010 में 605 अरब बिड़ीयाँ बनाई गई थी|जिसे खपाने के लिए भारत में जो साठ प्रतिशत से भी अधिक युवा हैं,जिसके चलते इस देश को युवा देश कहा जाता है,जिसकी वोट की ताकत किसी भी सरकार को बना और बिगाड़ सकता है,उस युवा को ही नशे कि लत देकर खुब सारा धन बिड़ी सिगरेट बेचकर मुठिभर लोगो के द्वारा कमाया जा रहा है|वह युवा सबसे अधिक बुढ़ापा का शिकार बीड़ी सिगरेट तंबाकू से ही हो रहा है|जिसकी मौत भी इसी की वजह से सबसे अधिक हो रही है|जिसके बारे में सिर्फ यह जानकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत का युवा किस तरह से नशे की जंजिरो में कैद होकर धिरे धिरे जवानी में ही बुढ़ापा का शिकार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें